कोविड-19 शिक्षा और सेवा मिशन न्यू सेशन के 50 दिन पूरे:
कोविड-19 महामारी संकट के समय पूज्य गुरुदेव आचार्यश्री रूपचन्द्र जी महाराज की संस्था मानव मंदिर मिशन ट्रस्ट, नई दिल्ली द्वारा अनेकों शिक्षा-सेवा-सहायता के कार्यक्रम आप सब के सहयोग से मिशन के रूप में किये जा रहे हैं। इस सेवा-यज्ञ में हमारी टीम अनवरत कार्य कर रही है।
बच्चों की ऑनलाइन और ऑफ़लाइन पढ़ाई की व्यवस्था पाठ्य-सामग्री के साथ की जा रही है। यह सेवा प्रकल्प दिल्ली में यमुना किनारे बसे झुग्गी-बस्तियों और खेतों में मज़दूरी करने वाले अत्यंत गरीब परिवारों और उनके बच्चों के लिए चलाया जा रहा है। आपका उदार सहयोग और उत्साह वर्धन हमें लगातार प्राप्त हो रहा है जिसके कारण आज 50 दिन सफलता पूर्वक सम्पन्न हो चुके हैं।
बच्चों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है।लगातार बच्चों की संख्या बढ़ने के कारण हमें अभी और भी सहयोग की आवश्यकता है।
कृपया इस ज्ञान-दान यज्ञ में जुड़कर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य निर्माण में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें।
बच्चों के विशेष कार्यक्रम का यूट्यूब विडियो लिंक इस संदेश के साथ संलग्न है।कृपया देखें और अपना सुझाव और सहयोग प्रेषित करें, धन्यवाद।